Document

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा कमान

[ad_1]

kips1025

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं और दो नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम को 26 अप्रेल से वनडे सीरीज खेलनी है।

आईपीएल के चलते ये खिलाड़ी बाहर

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आईपीएल की छाप देखने को मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 23 मई को खत्म होने वाली है ऐसे में न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स मिचेल सैंटनर और फिन एलेन भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बावजूद इसके कई सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे।

टॉम लेथम करेंगे कप्तानी, विलियमसन चोट के चलते बाहर

बता दें कि टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 के पहली ही मैच में चोट के चलते घायल हो गए थे ऐसे में वे इस सीरीज में भाग नहीं लेंगे। उनकी जगह टीम की कमान टॉम लेथम के हाथों में हैं जो कि लंबे समय से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेथम के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है।

न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान टॉम लैथम को डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स और ईश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम में दो नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। ये बेन लिस्टर औऱ कोल मैककोन्ची हैं।

इस 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अप्रैल से रावलपिंडी में होगी, जबकि 7 मई को आखिरी मैच कराची में खेला जाएगा। इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी।

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube