Document

पीएम मोदी कराएंगे टॉस, अहमदाबाद टेस्ट में दिखेंगे अलग नजारे

[ad_1]

kips

IND vs AUS: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज खुद पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम मोदी मैच में टॉस कराएंगे। मैच का टॉस दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होगा। कुछ ही देर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी एल्बनीज पहुंच चुके हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर आज सुबह से फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। उत्साहित फैंस इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में आएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के राजभवन से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हुए। वह आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ देखेंगे।

 

इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। उसने पहला और दूसरा मैच जीता था। लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।

प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

 



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube