Document

पुणे में आया मेंडिस का तूफान, 27 गेंदों में ठोक डाली फिफ्टी, देखें वीडियो

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया दंग रह गई। मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश कर तूफानी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने महज 27 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के ठोक अर्धशतक कूट डाला। एक से एक बेहतरीन शॉट, कदमों का इस्तेमाल और कलाई की जादुगरी दिखाकर मेंडिस ने महफिल लूट ली।

चहल ने चटकाया विकेट

मेंडिस ने अपनी फिफ्टी छक्का ठोक पूरी की। उन्होंने आठवां ओवर डालने आए उमरान मलिक की दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की ओर छक्का ठोक हाफ सेंचुरी ठोक डाली।

मेंडिस के आगे थर-थर कांप रहे गेंदबाजों के बीच युजवेंद्र चहल ने राहत की सांस दिलाई। नौवां ओवर डालने आए चहल ने दूसरी ही गेंद पर मेंडिस को गच्चा देकर चारों खाने चित कर दिया। चहल की शानदार बॉल सीधा मेंडिस के पैड्स से जा टकराई। इस तरह तूफान मचा रहे मेंडिस 31 गेंदों में 52 रन बनाकर लौट गए।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव

टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 के लिए दो बदलाव किए। राहुल त्रिपाठी को डेब्यू कराया गया तो वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हुई। अर्शदीप के आने से हर्षल पटेल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने पिछले मैच में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे।

टीम इंडिया प्लेइंग-11

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

श्रीलंका प्लेइंग-11

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube