Document

प्लेऑफ में पहुंची यूपी वॉरियर्ज, ये दो टीमों पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई

[ad_1]

kips

WPL 2023: गुजरात जायंट्स को रोचक मुकाबले में हराकर यूपी वॉरियर्ज विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। यूपी ने आज रोमाचंक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हराया। यूपी के जीतते ही बेंगलुरू और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब बचे हुए मुकाबलों से आगे का समीकरण तय होगा।

मुंबई-दिल्ली पहले ही प्लेऑफ

यूपी से पहले मुंबई इंडियंस 6 मैचों में पांच जीत के साथ पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है, अब यूपी प्लेऑफ में आ गई है। ऐसे में इन तीन टीमों से कोई एक टीम टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में एंट्री करेगी।

यूपी ने 3 विकेट से जीता मैच

डबल डेकर के पहले मुकाबले में आज गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। जहां गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रनों का शानदार स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने शानदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर में 1 बॉल रहते 7 विकेट खोकर यह स्कोर बना लिया। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने 72 रन ताहलिया मैक्ग्रा ने 57 रनों की जोरदार पारी खेली।

यूपी वॉरियर्ज

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

गुजरात जायंट्स

स्नेह राणा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, लौरा वुलफार्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube