[ad_1]
नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद इंग्लिश टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं।
बहुत दिनों से दिखे नहीं
हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने इंग्लिश टीम की इस हार पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्रोल कर दिया है। जाफर ने ट्विटर पर अपना फोटो डालकर तंज किया- हैलो माइकल वॉन…बहुत दिनों से दिखे नहीं। जाफर का ये ट्वीट वायरल होने के बाद माइकल वॉन ने उन्हें जवाब दे दिया है। वॉन ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का फोटो ट्वीट किया- जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा रखी है। इस फोटो के साथ वॉन ने लिखा- मॉर्निंग वसीम…
Morning Wasim .. https://t.co/YcZvCdbvG1 pic.twitter.com/KzFcczD2vV
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 15, 2023
वे अभी भी विश्व चैंपियन हैं
वहीं दूसरी ओर वॉन से ट्विटर पर शैलेंद्र नाम के शख्स ने सवाल किया- वर्ल्ड चैंपियन के बांग्लादेश से 3-0 से हारने पर ट्वीट करें। इस शख्स का जवाब देते हुए वॉन ने कहा- वे अभी भी विश्व चैंपियन हैं। इंग्लैंड अब विश्व कप के लिए चरम पर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक अच्छा गुण है। भारत को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। साथ ही इस सूट का भी पालन करना चाहिए।
They did .. But they are still world champions .. England seem to be very good at peaking for the World cups now .. it’s a good trait to have .. India should try and follow suit 👍 https://t.co/7rYlIFINfW
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 15, 2023
माइकल वॉन और वसीम जाफर इससे पहले भी अपने विचारों को लेकर कई बार ट्विटर पर भिड़ चुके हैं। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने किसी भी प्रारूप में इंग्लैंड पर पहली श्रृंखला जीत हासिल की। खास बात यह है कि ये क्लीन स्वीप थी।
[ad_2]
Source link