[ad_1]
PSL 2023: गुरुवार को पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबले के दौरान बाबर आज़म ने हसन अली को मारने के खदेड़ दिया। बाबर आजम बैट लेकर हसन अली मारने जा रहे थे। दरअसल, मैच के दौरान बाबर आजम ने विपक्षी टीम के गेंदबाज हसन अली पर बैट उठा लिया और रन लेने के दौरान उसे मारने के लिए दौड़े।
हसन अली को मारने दौड़े बाबर आजम
हालांकि, यह सब दोनों के बीच हंसी मजाक का हिस्सा था। हुआ ये कि, हसन अली की गेंद पर बाबर आजम ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़े। हसन अली बाबर आजम के रास्ते में आ रहे थे। इस दौरान बाबर ने अपना बैट उठाया और उन्हें मारने का इशार किया। यह देखकर हसन अली कवर की ओर भाग गए।
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
बाबर आजम की पारी गई बेकार
बता दें कि हसन अली ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। जालमी के लिए बाबर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, लेकिन इस्लामाबाद की ओर से अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। प्रतियोगिता में पेशावर जाल्मी के लिए यह दूसरी हार थी। इस जीत के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं पहले स्थान पर काबिज मुल्तान सुल्तांस के पांच मैचों में आठ अंक हैं। पेशावर जाल्मी के 4 मैच में 4 अंक हैं। वह चौथे स्थान पर है।
[ad_2]
Source link