[ad_1]
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बुरी खबर है, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह वनडे टीम से बाहर हो गए हैं, कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि उनके पास बॉलरों के विकल्प कम होंगे, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बुमराह की जगह कौन लेगा।
कौन लेगा बुमराह की जगह
बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं थे, ऐसे में उन्हें आखिरी वक्त पर वनडे सीरीज से बाहर कर दिया। बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत फिटनेस ईश्यू के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई ऐलान नहीं किया है, यानि बुमराह का रिप्लेसमेंट शायद अभी कोई नहीं होगा।
चार गेंदबाजों के भरोसे रोहित शर्मा
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं, अब रोहित वनडे सीरीज में चार तेज गेंदबाजों के भरोसे हैं, रोहित की टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी के अलावा युवा मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप ही बचे है, यानि रोहित को इन चार गेंदबाजों के सहारे ही श्रीलंका के खिलाफ इस्तेमाल करना होगा, यही वजह है कि अगर बुमराह टीम में शामिल होते तो इंडिया की ताकत थोड़ी बढ़ जाती।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है, इससे पहले वह एशिया कप और टी-20 विश्वकप से भी बाहर हो गए थे, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर जसप्रीत बुमराह आखिर कब तक फिट होंगे।
[ad_2]
Source link