Document

बेंगलुरु ने पावरप्ले में मुंबई को दिए 3 झटके, रोहित, किशन और ग्रीन लौटे पवेलियन, Score-39/3 (7)

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला शुरू हो चुका है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं है। पावरप्ले में मुंबई ने अपने तीन धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और ग्रीन का विकेट गंवा चुकी है। सूर्यकुमार और तिलक क्रीज पर हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर कहा- हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। अभ्यास मैचों में थोड़ी ओस रही है। चार विदेशी खिलाड़ियों में मैं, ब्रेसवेल, मैक्सवेल और टॉपले हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए महान स्टेडियमों में से एक है। हमारा पहला लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक अच्छी शुरुआत करें, टूर्नामेंट में अभी 14 मैच बाकी हैं।

स्वस्थ होकर मैदान पर पहुंचे एमआई कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- इस नए नियम के साथ टीमें चेज करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। आखिर में आपको जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हम जानते हैं कि हमें यहां पहले बल्लेबाजी करनी होगी। पिच अच्छी दिख रही है, हमें बस सकारात्मक इरादे के साथ उतरना है। विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड होंगे। एमआई ने कैमरून ग्रीन का आईपीएल डेब्यू कराया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube