[ad_1]
नई दिल्ली: अक्टूबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ खिलाड़ी और तीनों फॉर्मेंट में अपना जलवा बिखेरने वाले श्रेयस अय्यर लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर को अपनी बैक इंजरी की वजह से सर्जरी करानी पड़ेगी और इसके बाद वो पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो वे इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम केकेआर की तरफ से भी नहींखेल पाएंगे और जून 2023 में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से भी बाहर हो जाएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दिन अय्यर को पीठ में अचानक दर्द उठा था। जिसके चलते उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया था। वहीं वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भाग नहीं ले पाए थे।
श्रेयस अय्यर की हो सकती है सर्जरी
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने जब मुंबई में एक डॉक्टर से तीसरी बार मुलाकात की तो उन्होंने सर्जरी का सुझाव दिया। सर्जरी कराने के बाद अय्यर को कम से कम पांच महीने के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। ऐसे में वे वर्ल्ड कप के लिए भी संशय की स्थिति में पहुंच जाएंगे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह की भी सर्जरी हो गई है और वे भी 6 महीने के आराम में है।
[ad_2]
Source link