[ad_1]
U19 Women T20 World Cup: भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीतकर इतिहास बना दिया। मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा इमोशनल हो गईं।
शेफाली वर्मा हो गई इमोशनल
मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन मैच के बाद जब कप्तान शेफाली वर्मा बोली तो वह कुछ देर के लिए इमोशनल हो गई, जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए खुशी भी जताई।
I m not crying you are ❤🥺 World Champions Team India. #U19T20WorldCup pic.twitter.com/AKDC3Gsk0D
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) January 29, 2023
भारत इंग्लैंड को किया धराशाई
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से पार्श्वी चोपड़ा और तितस साधु ने 2-2 विकेट लिए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बचा खुचा काम कर दिया।
Incredible pictures from a memorable title win 📸#U19T20WorldCup pic.twitter.com/GdkIeWXAe3
— ICC (@ICC) January 29, 2023
भारतीय बल्लेबाजों ने की शानदार बैटिंग
वहीं मैच में स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की, भारत की तरफ से सोम्या तिवारी और गोंगडी तृषा ने 24-24 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शेफाली वर्मा ने भी 15 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रनों का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।
They have done it. Let’s hear it for the ICC U19 Women’s T20 World Cup Champions!👏👏👏👏💪 https://t.co/GnylE00EZv
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
भारत ने जीता पहला विश्वकप
बता दें कि आईसीसी ने पहली बार अंडर-19 महिला विश्वकप का आयोजन किया था, जहां पहली बार में ही भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम को कई दिग्गजों ने बधाई दी है।
[ad_2]
Source link