Document

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन

[ad_1]

kips

Satish Kaushik : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। गुरुवार तड़के उनका निधन हुआ। वह 66 वर्ष के थे। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी है।अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में सतीश कौशिको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि है कि जानता हूं कि ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।’

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। 1983 में आई जाने भी दो यारों फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।

उनको ‘मिस्टर इंडिया’ सिनेमा में कैलेंडर का दमदार किरदार से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में में नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों अपनी दमदार अभिनय से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली।

सतीश कौशिक को कई अवॉर्ड भी मिले। फिल्म ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। अभी वो कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे थे।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube