Document

महीश थीक्षाना की गेंद ने हार्दिक पांड्या को दिया दर्द, क्रीज पर ही लेट गया कप्तान, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए। पांड्या ने भारतीय पारी को उस वक्त संभालने की कोशिश की, जिस समय टीम इंडिया संकट से जूझ रही थी। 11वें ओवर में ईशान किशन 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पांड्या ने हुड्डा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान श्रीलंका के गेंदबाज महीश थीक्षाना ने कप्तान को ऐसा दर्द दिया कि पांड्या जमीन पर ही लेट गए।

बामुश्किल खड़े हो सके हार्दिक पांड्या

ये नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला। थीक्षाना ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसे लेग की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे अंदर आती यॉर्कर पर बुरी तरह बीट हुए और बॉल खेलने के बाद जमीन पर ही लेट गए। इसके बाद पांड्या ने हाथ झाड़े और खड़े होने की कोशिश की, लेकिन ये क्या? वह एक बार फिर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने बल्ले का सहारा लिया और आखिरकार खड़े हो गए।

दिलशान मदुशंका ने किया आउट

इस वक्त पांड्या 26 रन बनाकर खेल रहे थे। थोड़ी ही देर बाद वे 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। पांड्या के बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौका-चार छक्का ठोक नाबादर 41 रन जड़े तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में तीन चौका-एक छक्का ठोक नाबाद 31 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने संकट से उबारकर टीम इंडिया का स्कोर 162 रन पहुंचाया।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube