[ad_1]
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच आज से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं टॉस के समय जब भारतीय टीम के कप्तान ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो मोहम्मद सिराज के फैंस का दिल टुट गया। दरअसल उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया जिसके चलते सिराज बाहर हो गए।
टीम से बाहर होकर उदास हुए सिराज
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट के अच्छे गेंदबाज हैं और उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है लेकिन वे फिलहाल इस सीरीज में फॉर्म में नहीं हैं। उनके अब तक इसमें सिर्फ 4 विकेट रहे हैं जो कि हैरान करने वाला है। सिराज को ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं और जो मिले भी हैं उन्हें वे भुना नहीं पाए हैं। इसी के चलते टीम ने उन्हें चौथे टेस्ट में बेंच पर बिठा दिया।
मैच में ना खेल पाने के बाद मोहम्मद सिराज मायूस दिखे और पीछे बेंच पर अकेले सिर झुकाकर बैठे दिख रहे थे। उनका चेहरा बुरी तरह से उतरा हुआ था और दुख साफ झलक रहा था। उनका यह उदासीपन ईशान देखा नहीं गया और उन्होंने अपने पास में खाली पड़ी चेयर ऑफर कर दिया। जिसके बाद सिराज अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बैठकर मैच का आंनद लेते दिखें। उनके साथ बेंच पर केएल राहुल भी बैठे थे जो कि प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
[ad_2]
Source link