Document

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव भी करेंगे कप्तानी, जानें वजह

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस साल प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस पिछले साल के खराब सीजन के बाद वापसी करना चाहेगी। इस सीजन में मुंबई की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में हैं। हालांकि कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी कर सकते हैं।

इस वजह से हर मैच में कप्तानी नहीं करेंगे रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के हिट मैन इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के ध्यान में रखते हुए वर्क लोड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं। इस साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से वो मुकाबलों का चयन करेंगे और उसके बाद ही मैदान पर उतरेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने कप्तान के साथ मिलकर लिया है।

रोहित की जगह सूर्या को मिलेगी कमान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान रोहित शर्मा की जगह पर उनकी गैर मौजदूगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। नियमित कप्तान डग आउट में मौजूद रहेंगे और टीम के फैसलों में मदद करेंगे। रोहित शर्मा के निर्देशन में सूर्यकुमार यादव टीम के लिए मैदान पर कप्तानी करते नजर आएंगे।

आईपीएल के बाद भारतीय टीम को खेलना है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के सिर्फ नौ दिन बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। यह मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। और आईपीएल का फाइनल 28 मई को होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा इस साल एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इसी को देखते हुए रोहित ने ये निर्णय लिया है।

IPL: सबसे सफल टीम है मुंबई

बता दें कि आईपीएल के इतिहास (IPL History) में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 4 IPL टाइटल जीते हैं। कोलकाता ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब जीता है।

2 अप्रेल को होगा मुंबई इंडियंस का पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube