[ad_1]
IND vs SL 1st T20: तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांच जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। 2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो शिवम मावी रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
India won the 1st T20 cricket match beating Sri Lanka by 2 runs at Wankhede.
IND 162/5
SL 160/10#LKA #SriLanka #INDvSL #Cricket pic.twitter.com/0NimpcixtB— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) January 3, 2023
दीपक हुड्डा और पटेल ने खेली थी शानदार पारी
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं थीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी थी।
Axar Patel bowls a tight final over and India hold their nerve to win a thriller 👏#INDvSL | Scorecard: https://t.co/hlRYVeKIdx pic.twitter.com/tkIMPAXlEJ
— ICC (@ICC) January 3, 2023
डेब्यू मैच में छा गए शिवम मावी
अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी बात करें तो इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए और चार बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
भारत की प्लेइंग 11
1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा
[ad_2]
Source link