[ad_1]
IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने बेहद ही रोमांचक तरीके से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने 162 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।
2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो शिवम मावी रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या गदगद नजर आए और उन्होंने मैच के बाद मावी की भी खूब तारीफ की।
पांड्या ने मैच के बाद कही ये बात
श्रीलंका को रोमांचक मैच में हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने इंटरव्यू में शिवम मावी की खूब तारीफ की वहीं आखिरी ओवर अक्षर पटेल को सौंपने के पीछे की भी मुख्य वजह बताई। पांड्या ने आखिरी ओवर को लेकर कहा कि ‘मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थित में डालना चाहता था क्योंकि ऐसा करने से हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में अक्सर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह एक अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से हम खुद को चुनौती दे सकते हैं। ये सभी यंग गन हैं जिन्हें परिस्थितियों से बाहर आकर खेलने का मौका मिला।’
वहीं पांड्या ने शिवम मावी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते देखा था और मुझे पता था कि उनकी ताकत क्या है। मैं यही कहूंगा कि अपनी ताकत को कभी मत छोड़ो भले ही आपकों छक्के ही क्यों ना खाने पड़े।
Surprised to see Axar bowling the final over? Here’s Captain @hardikpandya7 revealing the reason behind the move. #INDvSL #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/dewHMr93Yi
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
दीपक हुड्डा और पटेल ने खेली थी शानदार पारी
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं थीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी थी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा
भारत की प्लेइंग 11
1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल
[ad_2]
Source link