[ad_1]
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले मैच के लिए टॉस हो गया है। यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मीद है।
🚨 Team Updates 🚨
Shabnim Ismail replaces Grace Harris for @UPWarriorz while @DelhiCapitals remain unchanged!
Follow the match 👉 https://t.co/Yp7UtgDSsl#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/vHu9awriFj
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2023
यूपी में एक बदलाव
यूपी की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है, पिछले मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रहीं ग्रेस हैरिस को आज के मैच में नहीं चुना गया है, ग्रेस हैरिस की जगह यूपी की टीम में आज शबनिम इस्माल को मौका मिला है। जबकि दिल्ली की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
यूपी वॉरियर्ज
एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
🚨 Toss Update 🚨@UPWarriorz win the toss and elect to bowl first against @DelhiCapitals.
Follow the match 👉 https://t.co/Yp7UtgDSsl#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/Oxj5UeD2Hk
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2023
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन।
[ad_2]
Source link