Document

‘ये है स्टार्क का तूफान’…पोज मारते रह गए Siraj…गेंद ने उड़ा डाली गिल्लियां, देखें

[ad_1]

kips

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम 117 रन पर समिट गई है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को शुरुआत से ही बैकफुट पर रखा और एक के बाद एक विकेट निकालते गए। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी की और भारत के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज की गिल्लियां उड़ाईं।

स्टार्क ने किया सिराज को क्लीन बोल्ड

दरअसल, मिचेल स्टार्क कंगारू टीम के लिए 26वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर सिराज पोज मारते रह गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद वह निराश होकर पवेलियन लौटे। स्टार्क के इसी ओवर अक्षर पटेल 2 छक्के ठोक चुके थे, लेकिन उन्होंने चौथी गेंद पर सिंगल रन लेकर सिराज को स्ट्राइक दी थी, सिराज ने पांचवी गेंद तो निकाल दी, लेकिन आखिरी बॉल वह नहीं झेल पाए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो भारत ने कुल 26 ओवर बैटिंग की। शुभमन गिल 0 पर आउट हुए थे। यह टीम इंडिया को पहला झटका था। इसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई। कुछ समय विराट ने क्रीज पर बिताया, लेकिन वह भी 31 रन बनाकर नाथन इल्स का शिकार बने। अंत में अक्षर पटेल ने 29 बॉल पर 29 रन बनाकर टीम इंडिया को 100 रनों के पार भेजा।

यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube