Document

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने ओडिशा को तीन विकेट से हराया

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने ओडिशा को तीन विकेट से हराया

अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन शुक्रवार को हिमाचल ने ओडिशा को तीन विकेट से हरा दिया। ओडिशा की टीम ने दूसरी पारी में 374 रन बनाए और हिमाचल को 308 रन का लक्ष्य मिला।

kips1025

हिमाचल के चार खिलाड़ी महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कैप्टन ऋषि धवन और अंकित कलसी ने पारी को संभालते हुए 203 रन की साझेदारी की। इसमें ऋषि धवन ने 102 रन और कलसी 165 रन बनाकर नाबाद रहे। विनय गुलेटिया ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 26 रन बनाए। ओडिशा की ओर से गेंदबाजी करते हुए बसंत मोहंती ने तीन विकेट, सुनील कुमार ने दो और सूर्यकांत प्रधान ने एक विकेट झटका।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube