Document

रहाणे को मौका देंगे धोनी? राजस्थान और चेन्नई की ये हो सकती है Playing XI

[ad_1]

kips1025

IPL 2023, CSK Vs RR:  आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है। दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई ने वापसी की है। पिछले दोनों मैच जीते हैं। धोनी ने पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था। रहाणे ने खुद को साबित किया और कमाल की फिफ्टी लगा दी।

रहाणे को मौका देंगे धोनी?

रहाणे को मोईन अली के चोट के कारण मौका मिला था। अब देखना होगा कि आज के मैच में धोनी रहाणे को मौका देते हैं कि नहीं। वहीं सीएसके सामने सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल होंगे जिन्होंने टीम को लगातार बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवरों में कप्तान बटलर और भारत के युवा बल्लेबाज जायसवाल दो-दो अर्धशतक जमा चुके हैं। बटलर का स्ट्राइक रेट 180.95 और जायसवाल का 164.47 रहा है।

हेड टू हेड

दोनों टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल खेला था। तब भी चेन्नई के कप्तान धोनी थे और इस सीजन भी। राजस्थान के कप्तान उस समय शेन वॉर्न थे। उस सीजन के बाद राजस्थान ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है। पिछले साल ये टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी। अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो दोनों टीमों ने अभी तक कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें से 15 में चेन्नई को जीत मिली है जबकि 11 में राजस्थान जीत हासिल करने में सफल रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, सिसांडा मगाला, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा,रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube