[ad_1]
Suryakumar Yadav: इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 में 5 विकेट पर 228 रन का स्कोर बनाया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव के 112 रन शामिल है, सूर्या ने ऐसे बैटिंग की है, जैसे वह वीडियो गेम में बैटिंग कर रहे हो। वहीं बैटिंग के बाद सूर्या ने बड़ा बयान दिया है।
राजकोट की पिच बैटिंग के लिए अच्छी
सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाने के बाद हर्षा भोगले से बातचीत में कहा कि ‘राजकोट की पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी थी, इसलिए वह अपना नेचुरल गेम खेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि 2023 की शुरुआत को लेकर वह बहुत खुश है। सूर्या ने कहा कि पिच पर अच्छा बाउंस था और आउटफील्ड भी काफी तेज थी, ऐसे में बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।’
𝓢𝓮𝓷𝓼𝓪𝓽𝓲𝓸𝓷𝓪𝓵 𝓢𝓾𝓻𝔂𝓪 👏👏
3⃣rd T20I ton for @surya_14kumar & what an outstanding knock this has been 🧨 🧨#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/kM1CEmqw3A
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
9 छक्के 7 चौके
सूर्यकुमार यादव ने आज ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक लगाया है, इस दौरान उन्होंने 51 गेदों में 112 रन की पारी खेली, इस दौरान 9 गगनचुंबी छक्के और 7 शानदार चौके लगाए, उनकी बैटिंग को देखकर मैदान में दर्शकों में उत्साह भर गया।
Sky is really happy in 2023 💯
Hundred by Suryakumar Yadav in just 45 balls – an absolute insane innings by Surya, his 3rd T20i century from just 43 innings.#SuryakumarYadav #suryakumar #CricketDotCom #CricketAustralia #cricketnation #cricketer #cricketfans #ArshadSharifShaheed pic.twitter.com/EcO8PSfsCs— Bhaskarnaik (@Bhaskar90944812) January 7, 2023
सूर्यकुमार यादव का तीसरा शतक
सूर्यकुमार यादव का यह करियर का तीसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की थी, खास बात यह है कि सूर्या ने नए साल के पहले ही महीने में शतक लगा दिया है। सूर्या की बैटिंग के सभी लोग दीवाने हो गए हैं।
[ad_2]
Source link