Document

रुतुराज गायकवाड़ ने पांड्या की गेंदों पर खोला बल्ला, जड़ दिए बैक टू बैक छक्के, देखें वीडियो

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ। पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी तूफानी पारी से इस कदर गदर मचाया कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए।

शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में आए गायकवाड़ ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 23 गेंदों में पचासा ठोक डाला। उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की 2 गेंदों पर कहर बरपाते हुए बैक-टू-बैक छक्के कूट डाले।

सातवें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा 7वें ओवर में देखने को मिला। हार्दिक गेंदबाजी के लिए आए तो तीसरी गेंद पर स्ट्राइक लेकर आए गायकवाड़ ने गेंद को जड़ से उखाड़कर डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर ऐसा करारा छक्का ठोका कि कोहराम मचा दिया। इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑफ की ओर बल्ले का मुंह खोलते हुए दनादन छक्का कूट डाला।

नौवें ओवर में फिर ठोके 3 छक्के

इसके तुरंत बाद गायकवाड़ ने नौवें ओवर में गदर मचाया और अल्जारी जोसेफ की पहली, चौथी और छठी गेंद पर तीन विस्फोटक छक्के ठोक हाहाकार मचा दिया। गायकवाड़ इसके बाद लगातार तूफान मचाते रहे।

सेंचुरी से चूके रुतुराज गायकवाड़

हालांकि आईपीएल 2023 की पहली सेंचुरी से महज 8 रन से चूक गए। रुतुराज ने 50 गेंदों में 4 चौके-9 छक्के ठोक 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रन जड़े। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। रुतुराज भले ही सेंचुरी से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी पारी से लाखों क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। पहले मैच में सीएसके के लिए राजवर्धन हैंगरगेकर ने डेब्यू किया। वहीं बेन स्टोक्स पहली बार सीएसके के लिए खेलने उतरे।

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube