Document

रोहित शर्मा ने ईशान किशन को दिखाया थप्पड़, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद में गुरुवार से शुरू हुआ। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल मजबूत स्थिति में दिख रही है, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा का पसीना छूटता नजर आ रहा है।

इस बीच कप्तान के साथ पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रोहित ने ईशान किशन को किसी बात पर थप्पड़ दिखा दिया। जैसे ही ये नजारा सामने आया, वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया।

हड़बड़ी में दौड़ रहे थे ईशान किशन 

ये नजारा उस वक्त सामने आया जब ड्रिंक्स के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर मैदान पर गए। ब्रेक खत्म होने के बाद जब ईशान ड्रेसिंग रूम लौटे तो काफी हड़बड़ी में दिख रहे थे। वे दौड़ लगाते हुए बोतल इकट्ठी कर वापस जा रहे थे।

इधर, कप्तान रोहित शर्मा इत्मिनान से पानी पी रहे थे। जैसे ही ईशान दौड़ लगाते हुए रोहित के पास आए तो उन्होंने बोतल थमाने की कोशिश की, लेकिन ईशान की स्पीड ज्यादा होने की वजह से बाेतल उनके हाथ से छूट गई। बोतल नीचे गिरने के बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन को थप्पड़ दिखा दिया। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ। जिसे देख फैंस दंग रह गए।

बहरहाल, टीम इंडिया दूसरे दिन गेम में वापसी करना चाहेगी क्योंकि उनकी एक जीत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर देगी। भारत को श्रीलंका से चुनौती मिल सकती है क्योंकि यदि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को ड्रॉ या हार मिलती है और इधर श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। हालांकि ये काम आसान नहीं होगा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube