Document

वानखेड़े का बेताज बादशाह है ये बल्लेबाज, अकेले के दम पर दिला देगा जीत

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जी-जान से जुटी हैं। पहले वनडे में हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान होंगे क्योंकि रोहित शर्मा साले की शादी के लिए छुट्टी पर गए हैं। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथ में होगी। इस बीच एक बल्लेबाज से भारतीय टीम को थोड़ा बचके रहना होगा। इसका नाम है- डेविड वॉर्नर। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वानखेड़े का बेताज बादशाह है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये जानने के लिए तीन साल चलना होगा।

कहीं दोहरा न दें तीन साल पहले का कारनामा

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगभग तीन साल पहले जनवरी में भारत का दौरा किया था। यहां खेले गए पहले ही वनडे में डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ तबाही मचा दी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 255 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर ने रनों की बारिश करते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली थी। वॉर्नर ने 112 गेंदों में 17 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 128 रन कूटकर अपनी टीम को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।

मिला था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड

वॉर्नर को आउट करने में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के पसीने छूट गए, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। दूसरे छोर पर कप्तान एरोन फिंच ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 110 रन बनाए। वॉर्नर को इस मैच में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। ऐसे में टीम इंडिया को वॉर्नर के तूफान से बचके रहना होगा। भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ ही श्रेयस अय्यर भी बाहर हैं। वे चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

(रोहित पहले वनडे में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह हार्दिक कप्तानी करेंगे)

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube