[ad_1]
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ओपनर शुभमन गिल शतक लगाने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम की एक गलती से वह आउट होते-होते बच गए। क्योंकि इस बॉल के बाद कीपर और गेंदबाज दोनों ने अपील कर दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने गलती पकड़ी और शुभमन गिल को नॉट आउट दे दिया।
विकेटकीपर के ग्लव्स लगने से गिरी गिल्लियां
शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे, तभी माइकल ब्रेसवेल की एक गेंद उनके पास से गुजरी, लेकिन गेंद के गिरने से पहले ही विकेटकीपर टॉम लैथम ने अपने ग्लव्स विकेटों में लगा दिए, जिससे गिल्लियां पहले ही नीचे गिर गई। लेकिन विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों ने तेज अपील कर दी, लगा जैसे गिल बोल्ड हो गए हैं। लेकिन अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया।
और पढ़िए –IND vs NZ: Out or not Out…पांड्या के साथ हो गई चीटिंग! विकेट पर मचा बवाल, देखें
#indvsnz #ShubmanGill#HardikPandya𓃵
keeper glosses 😡👎 pic.twitter.com/dL7vgdFy8O— Jagannath Kumbar (@sk_jagannath) January 18, 2023
थर्ड अंपायर ने गिल ने को दिया नॉट आउट
हालांकि जब थर्ड अंपायर ने पूरा मामला एक्शन रीप्ले में देखा तो शुभमन गिल नॉट आउट नजर आए, क्योंकि गेंद तो विकटों पर लगी ही नहीं थी बल्कि लाथम के ग्लव्स लगने बेल्स गिर गई थी, ऐसे में थर्ड अंपायर ने गिल को नॉटआउट दिया। लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद इसी तरीके से टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट करार दे दिया गया।
Tom Latham 👀 pic.twitter.com/BCunyRk1h0
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2023
पांड्या को दिया आउट
बता दें कि डेरिल मिशेल के 40वें ओवर में एक गेंद हार्दिक पांड्या के पास से सीधी निकल गई। पांड्या गेंद को पूरी तरह से मिस गए, जिससे बॉल सीधी विकेटकीपर टॉम लैथम के ग्लव्स में चली गई, लेकिन इसी दौरान गिल्ली नीचे गिर गई। लिहाजा अंपायर ने पांड्या को आउट करार दिया। जबकि एक्शन रिप्ले में यह गलती पकड़ी गई। जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई यूजर्स नाराजगी भी जता रहे है।
और पढ़िए –IND vs NZ: शुभमन गिल का शतक पूरा होते ही झूम उठा हैदराबाद, इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें Video
हार्दिक पांड्या इस तरह हुए आउट
Definitely incompetent umpiring by third umpire. There’s clearly an inch gap between the ball and bales.#ShubmanGill#HardikPandya #INDvsNZ pic.twitter.com/nQQ3raUH6w
— Karthik Simhadri (@Karthik___Reddy) January 18, 2023
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link