Document

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में लगाया शानदार शतक

[ad_1]

kips1025

Cheteshwar Pujara: इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने धमाल मचा दिया। ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने डरहम के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। पुजारा शतक बनाकर अभी भी क्रीच पर जमे हुए हैं। पुजारा की पारी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया को अच्छे संकेत माने जा रहे हैं।

पुजारा का शतक

चेतेश्वर पुजारा की टीम ने दूसरी पारी में शानदार पारी खेली। पुजारा ने 144 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने शानदार 13 चौके और एक जबरदस्त छक्का लगाया। फिलहाल पुजारा क्रीच पर जमे हुए हैं। ऐसे में उनसे और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। पुजारा ने पिछले साल भी इस चैंपियनशिप शानदार बल्लेबाजी की थी।

पुजारा को बनाया है कप्तान

खास बात यह है कि इस लीग में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ससेक्स ने पुजारा को अपनी टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि पिछले साल पुजारा ने इंग्लिश काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा हाल ही में हुए टेस्ट मैचों में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में ससेक्स ने पुजारा को कप्तान बनाया है। पुजारा ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

पुजारा के 1094 रन

बता दें कि पुजारा ने पिछले साल काउंटी क्रिकेट खेलकर ही अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की थी। उन्होंने 13 पारियों में 1094 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 109.40 का रहा थआ। खास बात यह है कि इस दौरान पुजारा ने एक दोहरा शतक भी बनाया था। उन्होंने 232 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते इस बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube