[ad_1]
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह 2-0 से पीछे चल रही है। इसके वावजूद टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल इससे खुश हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी जरूर करेगी। मेक्सवेल को हाल ही में वनडे टीम में भी शामिल किया गया है और इसे लेकर भी वे काफी उत्साहित हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाया जज्बा- मेक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर उनकी टीम का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार रहा है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत जज्बा दिखाया है। उस एक सत्र के अलावा मुझे लगा कि वे शानदार रहे हैं। वो बहुत मुश्किल जगह (टेस्ट मैच के लिए) है। वहां खेलना आसान नहीं है। हमारे लिए वहां की परिस्थिति काफी अलग हैं।”
और पढ़िए – IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के लिए Travis Head ने भरी हुंकार, बताया ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ प्लान!
वनडे सीरीज को लेकर उत्साहित हैं मेक्सवेल
टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए चोट के बाद वापसी कर रहे ग्लेन मेक्सवेल को भी शामिल किया गया है। मेक्सवेल इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं पिछले कुछ समय से लगातार चयनकर्ताओं के संपर्क में हूं और यह शायद उतनी तेजी से नहीं हुआ जितना मैं चाहता हूं। हालांकि अब ये हो गया है तो मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।’
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
और पढ़िए – IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम Gujarat Titans को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link