[ad_1]
BAN vs IRE: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चट्टोगाम में किया जाना है। इस मैच में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वहीं उनकी टीम के पास सीरीज में जीत दर्ज करने का अवसर मौजूद है।
शाकिब अल हसन ऐसे रच देंगे इतिहास
दरअसल बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 उनका पसंदीदा फॉर्मेंट है ऐसे में जब वे इस मैच में उतरेंगे तो उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दरअसल वे टी20 में अपने 450 विकेट पूरे कर सकते हैं। इससे वे सिर्फ 4 विकेट दूर हैं जो कि इस मैच में हासिल किए जा सकते हैं।
बिग बैश लीग (BBL) से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक शाकिब दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं।वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन सकते हैं।इसके साथ-साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पांचवे गेंदबाज बन सकते हैं।
शाकिब अल हसन का करियर
शाकिब ने अब तक कुल 401 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.57 के अविश्वसनीय औसत से 446 विकेट लिए हैं।शाकिब उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने प्रारूप में 4 विकेट लेने का कारनामा, 10 या उससे अधिक बार किया है। वे इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं।
Most Wickets in T20: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. ड्वेन ब्रॉवो – 615 विकेट
2. राशिद खान – 528 विकेट
3. सुनील नरेन – 478 विकेट
4. इमरान ताहिर – 469 विकेट
5. शाकिब अल हसन – 446 विकेट
[ad_2]
Source link