[ad_1]
नई दिल्ली: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार उनकी ऑन-फील्ड तो वहीं कुछ मौकों पर मैदान से बाहर झड़प की खबरें सामने आती हैं। इन दिनों इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश ने पहले ही टी-20 में शिकस्त दे दी है। दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस बीच शाकिब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में शाकिब सैकड़ों लोगों से घिरे रहने के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच एक फैन की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
धक्का-मुक्की शुरू होते ही बौखला गए शाकिब
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब अल हसन फैंस से घिरे हैं, अचानक भीड़ में से कुछ लोग उनके और साथियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर देते हैं। फैंस को ऐसा करते देख शाकिब बुरी तरह भड़क जाते हैं। वह अपनी कैप उतारते हैं और फैन के सिर पर दे-दनादन मारना शुरू कर देते हैं। शाकिब को फैन की कुटाई करते देख लोग दंग रह जाते हैं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Shakib Al Hasan Loses Cool, Hits Fan #shakibalhasan ,#bangladeshi ,#fan, pic.twitter.com/YYrbgbJxgW
— Mahranikhan (@Mahrani90809546) March 11, 2023
Best all-rounder For a reason – Shakib Al Hasan 😂#cricket #IndVsAus2023 #indvsaus #WPL2023 #IPL2023 #ShakibAlHasan @shakib #Bangladesh pic.twitter.com/l1AZCNKIlK
— Er. K.C Dhangar (@Er_Dhangar_) March 11, 2023
फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया
हालांकि अब तक ये पता नहीं चला है कि ये वीडियो किस लोकेशन का है, लेकिन इसमें बांग्लादेश का एक बाजार जैसा माहौल नजर आता है। अक्सर विवादों में रहने वाले शाकिब से वीडियो सामने आने के बाद नया विवाद जुड़ गया है। फिलहाल इस मामले पर क्रिकेटर और बोर्ड का कोई बयान सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश को 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब वह टी-20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को शिकस्त देने की तैयारी कर रही है।
[ad_2]
Source link