[ad_1]
नई दिल्ली: इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है तो वहीं टीम इंडिया अगले मैच में जीत दर्ज कर फाइनल के लिए रास्ता बनाना चाहेगी। इस करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया। रोहित का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ भारत के बल्लेबाज बहादुर नहीं दिखे।
आपको बहादुर बनना पड़ता है
रोहित ने मैच के बाद कहा- “जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं, तो आपको ईमानदारी से बहादुर बनना पड़ता है।” “मुझे लगता है कि हमने उनके गेंदबाजों को एक विशेष स्थान पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी। नाथन लायन शानदार थे। वह हमें चुनौती देते रहे, सही लेंथ पर हिट करते रहे। जब गेंदबाज ऐसा कर रहा है, तो आपको अपनी योजनाओं के साथ बाहर आना होगा और अलग-अलग चीजों की कोशिश करनी होगी। थोड़ा बहादुर भी बनें, जो मुझे लगता है कि हम नहीं थे।”
Australia win the Third Test by 9 wickets. #TeamIndia 🇮🇳 will aim to bounce back in the fourth and final #INDvAUS Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 👍🏻👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/M7acVTo7ch
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023
#WTC23 Final bound 🏆
Congratulations Australia. See you in June! 👋 pic.twitter.com/H2YdaWPzYV
— ICC (@ICC) March 3, 2023
श्रेयस अय्यर जैसी पारी की जरूरत
रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 27 गेंदों में 26 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने भारत के बाकी बल्लेबाजों को दिखा दिया था कि परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको श्रेयस अय्यर जैसी पारी की जरूरत होती है।” ‘किसी को आगे बढ़ना होता है, किसी को गेंदबाजों को नीचे गिराना होता है। ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है कि बल्लेबाज 100 रन, 90 रन, 80 रन बनाएंगे, आपको इस तरह का कैमियो खेलना होगा।’ “यदि शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बड़ा स्कोर प्राप्त कर सकता है, तो यह टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है। जब आप पिच को जानते हैं आपको वहां जाकर अय्यर के तरीके से खेलने की जरूरत है।
[ad_2]
Source link