Document

सज गया मंच, विमेंस प्रीमियर लीग का काउंटडाउन शुरू, धमाकेदार होगा आगाज

[ad_1]

kips

मुबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का ऐतिहासिक मंच सज चुका है। शनिवार से महिलाओं के क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत होने जा रही है। विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होने के लिए तैयार है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे कृति सैनन और कियारा आडवाणी परफॉर्म करेंगे। वहीं पंजाबी पॉप स्टार एपी ढिल्लों भी डब्ल्यूपीएल का एंथम गाएंगे। समारोह शाम 6.25 बजे शुरू होगा। जबकि उद्घाटन मैच के लिए गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टॉस शाम 7.30 बजे होगा। पहले दिन के मैच को रीशेड्यूल किया गया है। अब ये शाम 8 बजे शुरू होगा।

हरमनप्रीत कौर बोलीं- युवा प्रतिभाओं के लिए मंच साबित होगा WPL

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- “निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए WBBL और हंड्रेड ने बहुत अच्छा काम किया है और उन टूर्नामेंटों के बाद उन्हें इतनी युवा प्रतिभा मिली है। WPL के बाद हमें कुछ अच्छी प्रतिभा भी मिलने वाली है और मुझे यकीन है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हम इस अंतर को पाटने में मदद करेंगे। जब आप अच्छी प्रतिभा को देखेंगे तो निश्चित रूप से डब्ल्यूपीएल के बाद एक अच्छी टीम बनाने जा रही है।

यहां देख सकेंगे लाइव

WPL 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रासरण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे। आप अपने टीवी पर ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ महिलाओं का आईपीएल देख पाएंगे।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube