Document

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कप्तान एडन मार्करम, जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम

[ad_1]

kips1025

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन सीजन शुरू होने के बाद भी वह टीम से नहीं जुड़े थे। ऐसे में उनकी जगह पहले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की थी। लेकिन अब मार्करम भारत पहुंच चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं।

पहले मैच में SRH को मिली थी हार

सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जहां टीम को 72 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मार्करम की जगह भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। लेकिन अब मार्करम के लौटने के बाद वह टीम की कप्तानी संभालेंगे।

लखनऊ के खिलाफ करेंगे कप्तानी

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में सनराजर्स हैदराबाद जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। बता दें कि मार्करम टीम से पहले से जुड़े हैं, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी वह पहली बार संभालेंगे।

फार्म में हैं मार्करम

खास बात यह है कि एडन मार्करम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ 175 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से पटरी पर लौटना चाहेगा। बता दें कि लीग की शुरुआत से पहले ही हैदराबाद ने मार्करम को कप्तान बनाने का ऐलान कर दिया था।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube