[ad_1]
Salman Khan On Palak Tiwari Relationship Status: सोमवार को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बेहद धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को लेकर फैंस पहले से ही बहुत एक्साइटेड थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान सहित फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू एक साथ नजर आई।
अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे।
पलक तिवारी को लेकर सलमान खान ने कही ये बात
इस इवेंट में सलमान खान ने पलक तिवारी को लेकर बोलते हुए नजर आए। बता दें कि जब एक्टर सलमान खान फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बता रहे थे, तो सलमान खान ने पलक तिवारी को बुलाया और इस दौरान एक्ट्रेस स्टेज के किनारे लड़खड़ा गई, जिसके बाद पलक को चोट लग गई थी।
बी टाउन में छाए हुए हैं पलक और इब्राहिम के डेटिंग रुमर्स
इसपर सलमान खान ने कहा कि ‘वो पहले ही गिर चुकी है।’ हालांकि अभी भी क्लियर नहीं है कि क्या भाईजान पलक और इब्राहिम की डेटिंग अफवाहों का जिक्र कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि खबरें ये हैं कि पलक, इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं और इनके डेटिंग रुमर्स बी टाउन में छाए हुए हैं।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं पलक
बता दें कि पलक एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं और वो सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ऑफिशियल बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। इसके साथ ही इस फिल्म से शहनाज गिल भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। सलमान की ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फैंस को बेसब्री से है फिल्म का इंतजार
फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े मेन लीड में हैं। इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, पलक तिवारी, साउथ एक्टर वेंकेटेश और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं।
[ad_2]
Source link