Document

सुनील नारायण ने घुमाई जादुई गेंद, रॉबिन उथप्पा हो गए क्लीन बोल्ड, Video देखकर घुम जाएगा दिमाग

[ad_1]

kips1025

Dubai Cricket League: कैरेबियाई स्टार गेंदबाज सुनील नारायण अपनी मिस्ट्री बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, दुबई क्रिकेट लीग में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। सुनील नारायण अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, बीती रात खेले गए मैच में उन्होंने इंडिया के स्टॉर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को ऐसा बोल्ड मारा कि कुछ देर के लिए वह भी हैरान रह गए कि आखिर वह आउट कैसे हो गए।

नारायण की गेंद पर उथ्थपा चारों खाने चित

टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई कैपिटल्स और आबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, मैच के 12वें ओवर में सुनील नारायण का सामना करने के लिए रॉबिन उथप्पा खड़े थे, 43 रन बनाकर तेजी से बैटिंग कर रहे उथप्पा अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तभी नारायण की एक गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए, खास बात यह है कि गेंद स्टंप को लगकर अब उनकी गिल्ली उड़ा गई, इसका उन्हें अंदाजा तक नहीं लगा। और तो और एंपायर भी कुछ देर के लिए संस्पेंस में नजर आए।

वायरल हो रहा वीडियो

क्योंकि नारायण की गेंद सीधी स्टंप से टकराई और विकेटकीपर के ग्लब्स में चली गई। जिससे कुछ देर कन्प्यूजन की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में थर्ड एंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जिसके बाद उथ्थपा पवेलियन की तरफ चल दिए। लेकिन सुनील नारायण की शानदार बॉल का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उथ्थपा की टीम को मिली जीत

हालांकि मैच में उथ्थपा की टीम को जीत मिली। दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में कप्तान रोवमैन पॉवेल की 48 और रॉबिन उथप्पा की 43 रनों की पारी के दम पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में सुनील नारायण की टीम महज 114 रन ही बना पाई, इस तरह दुबई कैपिटल्स ने यह मैच 73 रनों से जीत लिया।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube