[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के पसीने छूट गए। शुभमन गिल 11, ईशान किशन 19 और राहुल त्रिपाठी के 13 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ गईं। टीम इंडिया के तीन विकेट 10.4 ओवर में 50 रन पर गिर गए। एक-एक रन के लिए जद्दोजहद कर रही टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बीच कंफ्यूजन ने इस ‘डर’ का खुलासा भी कर दिया।
15वें ओवर में दिखा कंफ्यूजन
ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव को गेंद डाली तो सूर्या ने इस पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल कवर पॉइंट की ओर चली गई। सूर्या ने आव देखा ना ताव, तेजी से दौड़ लगा दी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर को पता चल गया कि वे स्ट्राइक एंड तक नहीं पहुंच पाएंगे, ऐसे में उन्होंने तेजी से भाग रहे सूर्या को मना भी किया, लेकिन सूर्यकुमार सुंदर को दौड़ने के लिए कहते हुए भागने लगे।
टिकनर ने उड़ा डालीं गिल्लियां
इतने में ब्लेयर टिकनर ने तत्परता दिखाते हुए बॉल उठाई और विकेट की ओर दौड़ते हुए गिल्लियां बिखेर डालीं। थोड़ा सा भागने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर रुके सुंदर ने सूर्या के लिए अपने विकेट का त्याग कर दिया। वह नॉन स्ट्राइकर एंड से आगे आ गए, जबकि सूर्या वहां पहुंच गए।
बाल-बाल बच गए सूर्या
हालांकि कीवी खिलाड़ी सूर्या का विकेट लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एलबीडब्ल्यू के लिए डीआरएस ले लिया, लेकिन अल्ट्राएज में साफ नजर आया कि पहले बॉल ग्लव्स पर लगी, इसके बाद पैड्स पर…आखिरकार पिछले मैच में तबाही मचाने वाले सुंदर को महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। सुंदर ने 9 गेंदों में एक चौका लगाया।
[ad_2]
Source link