[ad_1]
IPL 2023: आईपीएल के आगाज से पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज और मुंबई इंडियंस के हेड को मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने हुंकार भरी है। इस सीजन के लिए मुंबई की टीम ने उन्हें महेला जयवर्धने की जगह हेड कोच नियुक्त किया है। 16वें सीजन से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘मुंबई इंडियंस यहां पर सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने नहीं बल्कि चैंपियन बनने आई है।’
IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई सवालों के जवाबत दिए। इस दौरान मार्क बाउचर ने कहा ‘मैं ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। मैं यहां तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए नहीं हूं, मैं जीतना चाहता हूं। यही वह अवसर है। इसी दृष्टिकोण से मुझे पीछे से सभी द्वारा समर्थन दिया गया है, यह शानदार है।’
रोहित को लेकर क्या बोले मार्क बाउचर
मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘जब उन्होंने युवा रोहित शर्मा को देखा था तब ही वह समझ गए थे कि युवा खिलाड़ी आगे चलकर विशेष बनने वाला है। इस सीजन में उन्होंने रोहित को लेकर कहा कि मैं बस उनके लिए एक अच्छा सीजन होने की उम्मीद कर रहा हूं और चुनौती का इंतजार कर रहा हूं।’
कौन हैं मार्क बाउचर, देखें क्रिकेट करियर
मार्क बाउचर की उम्र 46 साल है। वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर रहे। उन्होंने संन्यास लेने के बाद काफी समय तक दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। वह आईपीएल में खेलने के बाद अब इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के साथ बतौर हेड कोच साथ हैं। इसके उन्होंने 147 टेस्ट में 5515, 295 वनडे में 4686 और 25 टी20 में 268 जबकि आईपीएल के 31 मैचों में 394 रन बना चुके हैं।
[ad_2]
Source link