[ad_1]
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में MI कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में पचासा कूट डाला। हरमन ने इस दौरान 11 चौके ठोके। एक से एक लाजवाब शॉट, शानदार फुटवर्क और एग्रेशन दिखाकर हरमन ने पहले ही मैच में अपने तेवर दिखा दिए।
हेले मैथ्यूज ने खेली 47 रन की शानदार पारी
वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहीं वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने भी पहले मैच में गदर मचाया। उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के ठोक कुल 47 रन जड़े। हालांकि वे फिफ्टी से चूक गईं। उन्हें 10वें ओवर में एश्ले गार्डनर ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
First match of WPL and the queen Harmanpreet kaur started the tournament with the 50. So proud of our captain. ❤️ pic.twitter.com/9ApsC2L1wZ
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) March 4, 2023
Captain @ImHarmanpreet smacks the first FIFTY of #TATAWPL 😎
She has raced off to 60* off just 26 deliveries!#MI move to 159/3 after 16 overs.#GGvMI pic.twitter.com/3l4M4ut1tJ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
.@SnehRana15 with the big wicket of the #MI Captain!
The dangerous Harmanpreet Kaur departs after a superb 65 off just 30 deliveries 👏👏@mipaltan move to 177/4 with two overs to go!#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/bpC0fSTGuD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
15वें ओवर में ठोके 5 चौके
हरमन ने 15 वें ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर की पहली, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके ठोक मोनिका पटेल की हवाइयां उड़ा दीं। मोनिका के इस ओवर से कुल 21 रन आए।
216.67 की स्ट्राइक रेट से कूट डाले 65 रन
हरमन ने इस मैच में 30 गेंदों में कुल 14 चौके ठोक 216.67 की स्ट्राइक रेट से 65 रन कूट डाले। उन्हें स्नेह राणा ने 17वें ओवर में अपना शिकार बनाया। स्नेह की गेंद पर हरमन ने शाॅट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बैकवर्ड पॉइंट पर डायलन हेमलता के हाथों कैच पकड़ी गईं। इस तरह हरमन की शानदार पारी का अंत हुआ। हरमन ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की शानदार साझेदारी की। वे जब मैदान पर उतरीं तो स्कोर 3 विकेट पर 77 रन था, लेकिन जब आउट हुईं तो टीम को 166 रन बनाकर मैदान से लौटीं। हरमन की शानदार पारी देख डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैठे दर्शकों की नसों में रोमांच भर गया।
[ad_2]
Source link