[ad_1]
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान चर्चा में हैं। हाल ही उन्होंने बाबर आजम के शतक लगाने के बाद विवादित कमेंट किया था। अब वे एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार पूर्व कीवी क्रिकेटर तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी सामिया के बारे में विवादित कमेंट करने के बाद मुश्किल में हैं। डूल ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के बाद तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी की खूबसूरती पर कमेंट किया था।
उसने कुछ दिल भी जीते हैं
जब फहीम अशरफ ने विजयी रन बनाए गए तो कैमरामैन ने डगआउट और भीड़ के शॉट्स दिखाए। इसके बाद कमेंट्री कर रहे डूल लगभग बेकाबू हो गए। जैसे ही कैमरा हसन अली की पत्नी सामिया पर गया, डूल ने कमेंट किया- “वाओ…उसने इसे जीत लिया है। मुझे विश्वास है कि उसने कुछ दिल भी जीते हैं। यह बेहद शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है। डूल के कमेंट के बाद वीडियो वायरल हो रहा है।
Simon Doull is all of Us right now 😂😂😂 even he is baffled by the beauty of Pakistan 😅😅🔥🔥❤️❤️ #simondoull #tiktokdown #PSL8 pic.twitter.com/08VK1KizuQ
— Adil Ali Shah (@AdilAliShah13) March 9, 2023
डूल के इस कमेंट की आलोचना हो रही है। Xhra नाम की यूजर ने कहा- यह “आश्चर्यजनक” है। वहीं एक यूजर ने कहा- याद कीजिए कैसे उन्होंने एक बार स्टेन का भी मजाक उड़ाया था और अब हसन अली की पत्नी पर उनका कमेंट…
Simon doull’s commentary sometimes is so cringe worthy sometimes. Remember how he once made fun of steyn too and now his sexist remarks on hassan Ali’s wife #IUvsMS @TheRealPCB @thePSLt20 needs to take action against him. #PSL8
— Xhra (@pdubcola) March 7, 2023
20 अगस्त 2019 को हसन अली ने दुबई में भारतीय फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू से शादी की थी। 6 अप्रैल 2021 को उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ।
Streets r sayin Simon Doull’s never missed
— Ooq the Special چ #FREEPALESTINE 🇵🇸 (@FarooqNomani) March 10, 2023
बाबर आजम पर दिया था विवादित बयान
इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ बाबर आजम के पहले शतक पर अपने विश्लेषण के लिए डूल विवाद में फंस गए थे। साइमन डूल ने बाबर के शतक के बाद कमेंट किया कि अपने आंकड़ों से ज्यादा टीम ऊपर होनी चाहिए। साइमन डूल को अब बाबर आजम के फैंस जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
[ad_2]
Source link