[ad_1]

JAYDEV UNADKAT GETS A HAT-TRICK. DELHI O/3 as Yash Dhull departs pic.twitter.com/b5AtQ2C4VD
— Ayan (@ayan_acharya13) January 3, 2023
दिल्ली बनाम सौराष्ट्र लाइव स्कोर
दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में जयदेव ने मैच में अभी तक कुल 7 ओवर फेंके है, जिनमें वह 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। पहले दिन के पहले सेशन का खेल चल रहा है।
12 साल बाद टीम इंडिया में की थी वापसी
जयदेव उनादकट ने हाल ही में टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए दोनों पारियों में 3 विकेट लिए थे। उनादकट ने टीम इंडिया के लिए साल 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता टेस्ट मैच खेला था, उस मैच में जयदेव को कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद जयदेव 12 साल तक टीम से बाहर रहे।
Jaydev Unadkat has picked a hat-trick in the first-over of the #RanjiTrophy game against Delhi, who fell to 10 for 7 in 5 overs 🤯🤯 Follow Live, here 👇
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 3, 2023
दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा था
उनाकट के टीम से बाहर रहते हुए टीम इंडिया ने 118 टेस्ट खेले, जो भारत के लिए किसी खिलाड़ी का दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल है। उनादकट ने इस मामले में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया था, कार्तिक ने 87 टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी की थी।
सौराष्ट्र टीम की प्लेइंग 11
जय गोहिल, हार्विक देसाई (wk), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (c)
दिल्ली टीम की प्लेइंग 11
ध्रुव शौरी, यश ढुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बडोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link