[ad_1]
AUS vs SA 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 475 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए हैं और मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रे्लिया ने जब पारी घोषित की तो एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे हर तरफ कप्तान पैट कमिंस की आलोचना होनी शुरू हो गई।
195 पर खेल रहे थे उस्मान ख्वाजा, कमिंस ने कर दी पारी घोषित
दरअसल इस मैच में बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दो दिन मैच देरी से शुरू हुआ और तीसरे दिन तो कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन दूर उस्मान ख्वाजा को उम्मीद थी कि वह खेल के चौथे दिन यानी शनिवार को 200 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे। लेकिन जैसे ही वह 195 रनों पर पहुंचे तो अचानक डगआउट से पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया और उनके अरमानों पर पानी फिर गया। इसके बाद ट्विटर पर उस्मान ख्वाजा के समर्थन में लोगों ने खूब ट्वीट किया और पैट कमिंस की भी आलोचना की।
Cummins not doing himself any favours with the public, declaring with Khawaja on 195* in a game & series that is over #AUSvSA
— Dave Parkes (@DaveRParkes) January 7, 2023
सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ था ऐसा
बता दें कि उस्मान ख्वाजा ही नहीं इससे पहले भारत के गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ये वाक्या 2004 का है जब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर खेल रहे थे फिर अचानक द्रविड़ ने पारी को घोषित कर दिया था। इसकी भी खूब आलोचना हुई थी। सचिन के अलावा क्रिकेट इतिहास में 1960 में भी ऐसा ही हुआ जब फ्रेंक वोरेल 197 पर खेल रहे थे और इंग्लैंड के कप्तान ने पारी घोषित कर दी थी।
Test captains declaring with a batter in the 190s
1) 1960 – WI v ENG
Gerry Alexander – Frank Worrell 197*2) 2004 – IND v PAK
Dravid – Sachin Tendulkar 194*3) 2023 – AUS v SA
PAT CUMMINS – USMAN KHAWAJA 195*
—
Very harsh decision today to deny double hundred to Usman Khwaja🏏— Sanjay Kadam. (@Sanjayk71784145) January 7, 2023
Aus Vs SA 3RD Test Live Streaming: कैसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus Vs SA Test) के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार, 4 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है। अगर आप मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनीलिव ऐप्लिकेशन पर ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link