Document

199 रन बनाकर खेल रहे थे तेजनारायण चंद्रपॉल, छक्का ठोक कूट डाली डबल सेंचुरी, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार डबल सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया। पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के नक्शेकदम पर चल रहे तेजनारायण ने अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी ठोक जता दिया कि क्रिकेट का टैलेंट उनमें कूट-कूटकर भरा है। तीन दिन से क्रीज पर जमे तेजनारायण को आउट करने में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के पसीने छूट गए, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। आखिरकार विंडीज को ही तीसरे दिन चाय से पहले 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित करनी पड़ी। तेजनारायण ने ढाई दिन से ज्यादा क्रीज पर रहते हुए 467 गेंद खेलकर नाबाद 207 रन जड़े। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 3 छक्के ठोके। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी अलग अंदाज में पूरी की। 198 रन पर खेल रहे बल्लेबाज ने शानदार छक्का ठोक दोहरा शतक जड़ा।

तेजनारायण ने छक्का ठोक पूरी की डबल सेंचुरी

ये नजारा 143वें ओवर में देखने को मिला। तेजनारायण 199 रन बनाकर खेल रहे थे। जैसे ही वेलिंगटन मसकाजादा ने इस ओवर की पहली ही गेंद डाली, तेज क्रीज से निकले और स्ट्रेट की ओर ऐसा करारा छक्का ठोका कि गेंदबाज के होश ही उड़ा डाले। छक्का ठोकने के बाद तेज खुशी से झूम उठे। उन्होंने स्टेंड्स में बैठे दर्शकों और अपनी टीम के खिलाड़ियों से तालियां बटोर लीं। तेज की मेहनत उनके चेहरे और शरीर पर साफ नजर आई। आलम यह रहा उनकी जर्सी काफी गंदी हो गई और वे खुद पसीना-पसीना, लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून बिलकुल भी कम नहीं हुआ। तेज ने छक्का ठोक डबल सेंचुरी पूरी की तो भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी। सहवाग भी अक्सर छक्का या चौका ठोक अपनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी पूरी करते थे।

तेज और शिव ने रचा इतिहास

वेस्ट इंडीज ने तेजनारायण की डबल सेंचुरी के बाद 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित की। तेज ने पहली पारी में नाबाद 207 रन बनाए। जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 182 रन ठोके। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से नए गेंदबाज ब्रेंडन मावुता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली बार 5 विकेट चटकाए। तेज और शिव विंडीज के 95 साल के क्रिकेट में पहली ऐसी जोड़ी बन गई जिन्होंने टेस्ट में शतक लगाए हैं। वहीं चंद्रपॉल टेस्ट इतिहास में डबल सेंचुरी जड़ने वाली दुनिया की दूसरी फैमिली बन गई है, ऐसा करने वाली पहली जोड़ी पाकिस्तान के हनीफ और शोएब मोहम्मद की थी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube