[ad_1]
IPL 2023: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकार मैच जिताया था। जिस पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा था कि मैच तब तक खत्म नहीं होता जब तक वह पूरी तरह खत्म न हो जाए। लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने 212 रन का टारेगट बनाकर खुद को सेफ महसूस किया था। यहां भी सचिन ने एक ट्वीट किया था। लेकिन अगर आरसीबी ने सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट देखा होता तो शायद यह गलतफहमी दूर हो जाती।
सचिन ने पहले ही कर दिया था ट्वीट
सचिन तेंदुलकर को यूं ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है, बल्कि वह इस खेल के इतने जानकर है कि क्या होने वाला है इसके बारे में भी पहले से अंदाजा लगा लेते हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का स्कोर बनाया था। जिससे आरसीबी को यह स्कोर बिल्कुल सेफ में जोन में नजर आया था। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने आरसीबी की पारी खत्म होने के बाद ही ट्वीट करके यह बात कही थी कि यह स्कोर भी चिन्नास्वामी की पिच पर कम है।
The opening partnership by @imVkohli and @faf1307 has given the perfect launchpad for @Gmaxi_32 and company to set a big total, but on this surface and ground I have a feeling even 210 may not be safe.#RCBvLSG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 10, 2023
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘विराट कोहली और फॉक डु प्लेसिस की पारी ने आरसीबी के लिए परफेक्ट लॉन्चपैड दिया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलकर एक बड़ा टोटल सेट करवाया है। लेकिन इस पिच पर मुझे लगता है कि 210 भी सुरक्षित नहीं हो सकता है।’ खास बात यह है कि आरसीबी ने 212 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन यह स्कोर भी वह डिफेंड नहीं कर पाए।
सचिन की बात हुई सच
सचिन तेंदुलकर ही यह बात मैच के बाद पूरी तरह से सच हो गई। क्योंकि लखनऊ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एक वक्त 23 रनों पर तीन विकेट गंवाने वाली लखनऊ की टीम ने शानदार पलटवार किया, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़कर यह मुकाबला जीत लिया।
मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 65 रन, निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रन और आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया, आरसीबी के गेंदबाजों ने भी लखनऊ की खूब मदद की और 16 रन एक्स्ट्रा दिए।
ऐसे में सोशल मीडिया पर अब फैंस यही लिख रहे हैं कि अगर आरसीबी की टीम ने सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट देख लिया होता तो शायद उनकी गलतफहमी दूर हो जाती और वह मुकाबले में और सीरियस होकर खेलते। लेकिन मैच का परिणाम जो भी हुआ है। सचिन के ट्वीट की जमकर चर्चा हो रही है।
[ad_2]
Source link