[ad_1]
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में नया टैलेंट सामने आ रहा है। एक ऐसा ही टैलेंट साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सामने आया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के 22 साल के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर 14 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट चटका डाले।
रीफर, ब्लैकवुड, रोच का किया शिकार
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोएट्जी ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रेमन रीफर को 15, जर्मेन ब्लैकवुड को 6 और केमार रोच को 13 रन पर पवेलियन भेजा। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज की टीम पहली ईनिंग में 251 रनों पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 रन बनाकर 73 रनों की लीड ले ली है। कैगिसो रबाडा ने 2, सिमोन हार्मर ने 2 के साथ वियान मूल्डर और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया।
DAY 2⃣ | LUNCH 🍽️
A solid morning session comes to an end as we head into the break with the West Indies on 73/4 and trailing by a further 247 runs
🗒 Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F
📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/dWEBLYnNjR— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 9, 2023
10 दिन पहले ही किया है डेब्यू
खास बात यह है कि 22 साल के युवा गेंदबाज कोएट्जी ने हाल ही टेस्ट डेब्यू किया है। उन्होंने 10 दिन पहले 28 फरवरी को डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने दो पारियों में तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने सभी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।
A Dream come true. Grateful for the opportunity🇿🇦 @ProteasMenCSA pic.twitter.com/FVojvnI4he
— Gerald Coetzee (@GeraldCoetzee3) March 2, 2023
कौन हैं गेराल्ड कोएट्जी
गेराल्ड कोएट्जी फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में वे 50 विकेट चटकाकर सनसनी मचा चुके हैं। उनका औसत 30.30 और इकोनॉमी 3.41 है। वे चार बार 4 और एक बार 5 विकेट निकाल चुके हैं। लिस्ट ए की बात करें तो उनके नाम 12 मैचों में 20 और टी-20 के 38 मैचों में 54 विकेट दर्ज हैं। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में वे जोबर्ग सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। 15 मार्च को खेले गए फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाकर सलेक्टर्स के मन में जगह बना ली थी। इसके बाद उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल गया।
[ad_2]
Source link