Document

Ajay Devgn Doppelganger: लोगों को आई 90s के अजय देवगन की याद, हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर ऐसे मचाया तहलका

Ajay Devgn Doppelganger: आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है और इसके लोग बहुत-सी नई-नई चीजें भी करते रहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है, जो एकदम बॉलीवुड सेलेब्स के जैसे लगते हैं और इसलिए वह रातोंरात फेमस भी है जाते हैं।

kips1025

आजकल पता नहीं बॉलीवुड सेलेब्स के कितने हमशक्ल सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। हाल ही में आपने सिद्धार्थ शुक्ला, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के हमशक्ल के वायरल वीडियो को देखा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर आपको अजय देवगन के हमशक्ल के भी वायरल वीडियोज मिल जाएंगे, जो हर रोज खूब सुर्खियां बटोरने में लगा है।

लोगों को आई 90s के अजय देवगन की याद

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो कैलाश चौहान नाम के शख्स का है, जो हूबहू अजय देवगन की तरह नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैलाश चौहान ने एकदम अजय देवगन का लुक लिया है, जिसमें हेयरस्टाइल से लेकर कपड़ो को पहनने का ढंग एकदम 90s के अजय देवगन के जैसा है। इसके साथ ही वह अजय के गाने ‘कितना हसीन चेहरा’ पर एक्ट करते हुए एकदम एक्टर की तरह लग रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा कैलाश का वीडियो

कैलाश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन भी दें रहे हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “इन्हें देख तो काजोल मैम भी कंफ्यूज हो जाएंगी”, एक अन्य ने लिखा कि “आप बिल्कुल अजय देवगन लग रहे हो”, एक और ने लिखा है कि “एकदम विजयपथ के अजय देवगन लग रहे हो भाई।”

बता दें कि दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जिनकी शक्ल एक-दूसरे से मिलती हैं या फिर यूं कहे कि वह हूबहू एक जैसे ही दिखते हैं। खासकर जब बात बॉलीवुड सितारों की हो, तो लोग अपने आप ही उन्हें देखकर हैरत में पड़ जाते हैं।

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube