Document

Akhanda: पठान को टक्कर देने के लिए इस दिन रिलीज़ होगी तेलुगु की हिट फिल्म ‘अखंडा’, यहां देखें ट्रेलर

[ad_1]

kips1025

Akhanda Hindi Trailer: शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी, इससे ठीक पांच दिन पहले हिंदी सिनेमा के पर्दे पर एक ऐसा किरदार आ रहा है, जिसे देखकर सच (Nandamuri Balakrishna) में हिल जाएंगे।

साल 2021/2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों (Telugu hit film Akhanda) में से एक, अखंडा के हिंदी भाषा के डब पर डालें पहली नजर ।

पेन स्टूडियोज के निर्माता ‘डॉ. जयंतीलाल गडा’ और ‘साजिद कुरैशी’ और निर्देशक ‘बोयापति श्रीनू’ की यह एक्शन फिल्म 20 जनवरी को हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है। दिसंबर 2021 को डेब्यू करने के बाद, इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹120.8 करोड़ ($14.6M) की कमाई की, इसके कारण यह नंदमुरी बालकृष्ण की अब तक की (Blockbuster Hit Akhand) सबसे बड़ी फिल्म बन गई। ‘अखंडा’ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर भी एक बहुत बड़ी हिट थी।

तेलुगु हिट रह चुकी फिल्म ‘अखंडा’

बहुत प्रत्याशा के बाद, हिंदी-बाजार के दर्शकों को अब 20 जनवरी 2023 को स्क्रीन पर अखंड (हिंदी) (Akhand To Be Release in Hindi) के रूप में हाई वोल्टेज एंटरटेनर फिल्म एक बार फिर देखने को मिलेगी। फिल्म की हाइलाइट में नंदमुरी का अघोरी अंदाज में गेटअप है, जो इस एक्शन फिल्म का बेहद अहम हिस्सा है। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, जगपति बाबू और श्रीकांत अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह 2021 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है। वहीं, बालकृष्ण के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।

एक इंटरव्यू के दौरान डॉ. जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि, “पिछले साल ने यदि हमें कुछ सिखाया है तो वह ये है कि दर्शक बड़े पैमाने पर मनोरंजक और विज़ुअल स्पेक्टकल फिल्म के लिए तरस रहे हैं जो थिएटर देखने के लायक हो । हमें विश्वास है कि ‘अखंडा’ एक ऐसी फिल्म है जिसे विभिन्न भाषाओं के मार्किट में खरीदार मिलेंगे और नंदमुरी बालकृष्ण के प्रशंसक और फिल्म द्वारा प्रदान किए जाने वाले एक्शन और मनोरंजन को देखते हुए यह कहना सही होगा कि इस फिल्म में पैन-इंडिया अपील है।”

कुत्ते और पठान के बीच अखंडा

जनवरी में सिर्फ दो चर्चित हिंदी फिल्में कुत्ते और पठान सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं, जो दर्शक खींच सकती हैं। कुत्ते 13 जनवरी और पठान 25 जनवरी को आ रही है। ऐसे में 20 जनवरी को आ रही अखंडा इस गैप को भरने का काम कर सकती है। पिछले कुछ महीनों से साउथ की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में जिस तरह से कमाई के रिकॉर्ड बनाये हैं, वो भी अखंडा के लिए फेवर में काम कर सकता है। वहीं, मल्टीप्लेक्स मालिक भी इसको लेकर उत्साहित हैं।

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube