AKSHAY KUMAR’s Mission Raniganj Movie Update: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर 7 सितंबर को रिलीज हो चुका है। अपनी इस अपकमिंग फिल्म Mission Raniganj को लेकर AKSHAY KUMAR‘चर्चा में बने हुए है।

फिल्म का सबसे पहले नाम ‘कैप्सूल गिल’ था। इसके बाद फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया। अब फाइनली फिल्म का नाम ‘मिशन रानीगंज’ रखा गया है। ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का रोल करेंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं।
इन्स्टा पर शेयर की पिक: अक्षय कुमार ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए वाशु भगनानी, परिणीति चोपड़ा, टीनू देसाई, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर को मेंशन किया है।
अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा है, ‘1989 में एक व्यक्ति ने कई परिस्थितियों को चुनौती दी है! #MissionRaniganj का ट्रेलर सोमवार, 25 सितंबर को आएगा। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #MissionRaniganj के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखने को मिलने वाली है!’
फिल्म Mission Raniganj से जुडी खास बातें
- “मिशन रानीगंज” को लेकर चर्चा में बने हुए है अक्षय कुमार.
- अक्षय ने फिल्म “मिशन रानीगंज” का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया.
- रिलीज होते ही फैंस के बीच “मोशन पोस्टर” चर्चा का विषय बन गया.
- “मिशन रानीगंज” फिल्म के मेन लीड रोल में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा हैं.
- दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बन रही है अक्षय कुमार की ये फिल्म.
- “मिशन रानीगंज” 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज.
- फिल्म “मिशन रानीगंज” का टीजर 7 सितंबर को रिलीज हो चुका है।
- फिल्म का सबसे पहले नाम “कैप्सूल गिल” था।
- बाद फिल्म का नाम “द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू” रखा गया।
- अब फाइनली फिल्म का नाम “मिशन रानीगंज” रखा गया है।
कंगना का मनाली में बना है महल जैसा घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
India Cricket Team: पहले वनडे में जीत के बाद भारत ने रैंकिंग में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि