[ad_1]
Anupama spoiler alert: टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘अनुपमा’ में अब एक बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला हैं। अब सीरियल में अनुज डिप्रेशन में जा सकता है। साथ ही अनुज किसी से बात नहीं करना चाहता है और जबतक उसे अपनी छोटी अनु वापस नहीं मिल जाती वो अकेले रहना चाहता है।
इसके साथ ही अनुपमा भी अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं कि वो अनुज को डिप्रेशन में ना जाने दें, लेकिन वो किसी की बात सुनती ही नहीं हैं। इसके साथ ही धीरज भी अनुज को अनुपमा के साथ अपने सच्चे प्यार को न खोने की चेतावनी देता है, लेकिन ये अनुपमा के लिए किसी काम नहीं आता है।
अनुज को समझाता है धीरज
वहीं, एक बार फिर से धीरज, अनुज को समझाता है कि वो अनुपमा को न छोड़े, क्योंकि अनुपमा उसका वो प्यार है, जो उसे 26 साल बाद मिला। इसके साथ ही अनुपमा भी अनुज को बचाने के लिए देविका से गुहार लगाती नजर आती है, क्योंकि उसे कहीं ना कहीं ये डर है कि उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है।
जल्द डिप्रेशन में जाने वाला है अनुज
इससे ऐसा लगता है कि अनुज जल्द ही डिप्रेशन के आने के बाद अपने जीवन को नहीं जीना चाहेगा और मर जाएगा?, क्या अनुज डिप्रेशन में जाएगा और इसको लेकर कई तरह की कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। इसके साथ ही अब ये देखना होगा कि अब क्या अनुपमा को अनुज के बिना ग्लानि भरा जीवन जीना पड़ेगा?
अनुज और अनुपमा के बीच हुई गहमागहमी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है
इसके साथ ही अब सीरियल में देविका और धीरज की शादी का ट्रैक भी आने वाला है, लेकिन अनुज और अनुपमा के बीच हुई ये गहमागहमी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। साथ ही अनुज और अनुपमा भी एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं।
कपाड़िया हाउस में बिगड़ा माहौल
अनुज, छोटी अनु के जाने के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता नजर आ रहा। इसके साथ ही धीरज और देविका पर भी इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा, वे कपाड़िया हाउस अपनी शादी की घोषणा करने के लिए आए थे, लेकिन वहां पूरा माहौल पहले ही बिगड़ा होता हैं।
[ad_2]
Source link