[ad_1]
Arbaaz Khan Malaika Arora: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया, लेकिन शादी के 18 साल बाद, 2016 में कपल ने ऐलान कर दिया कि वो अलग हो चुके हैं।
साल 2017 में आधिकारिक तौर पर उन्हें तलाक भी मिल गया। दोनों का एक बेटा अरहान खान (Malaika Arbaaz Son Arhaan Khan) भी है।
‘को-पैरेटिंग’ को लेकर बोले अरबाज खान
बता दें कि यूं तो कई साल पहले अरबाज और मलाइका का तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों अपने इकलौते बेटे अरहान की को-पैरेटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही अब अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। इंटरव्यू में जब अरबाज से पूछा गया कि अरहान की को-पैरेंटिंग करने के लिए अरबाज और मलाइका अरोड़ा को अक्सर सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिलता है।
अपने पर्सनल डिफरेंसेस के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं- अरबाज
इसका जवाब देते हुए अरबाज ने कहा कि- ‘बेसिक बात ये है कि जब दो मैरिड लोग अलग होते हैं, तो वे अपने पर्सनल डिफरेंसेस के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, है ना? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अलग क्यों हुए। यह हो सकता है कि वे अलग हो गए हो या वे एक-दूसरे के जीवन में उस तरह से योगदान नहीं दे रहे हो, जिसकी वे उम्मीद करते हैं।
मैं मलाइका और अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं- अरबाज
मैं मलाइका और अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं आम तौर पर रिश्तों के बारे में बात कर रहा हूं, जब एक मैरिड कपल के बच्चे होते हैं। इस फैक्ट के बावजूद कि दो एडल्ट्स के बीच कई मुद्दे हैं, लेकिन उन्हें अपने बच्चों के साथ कभी कोई समस्या नहीं होगी, क्या मैं सही हूं अलग-अलग जोड़ों के अलग-अलग मुद्दे हो सकते हैं, पुल के नीचे हमेशा पानी होता है।’
वह हमारा बच्चा है, हम उसे इस दुनिया में लाए और उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है- अरबाज
अरबाज ने आगे कहा कि मलाइका और मैंने वह सब भी दरकिनार कर दिया है, हमने अतीत को भुला दिया है और महसूस किया है कि हमारी पूरी लाइफ आगे है।
वह आगे बढ़ गई है, मैं आगे बढ़ गया हूं, दुश्मनी या गुस्सा या हताशा या ऐसा कुछ कहां है? वह चला गया है। कम से कम अपने बच्चे की खातिर, आप एक साथ आ सकते हैं और ऐसा सिनेरियो बना सकते हैं, जिसकी बहुत जरूरत है, वह हमारा बच्चा है, हम उसे इस दुनिया में लाए और उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
हमारा एक ही बच्चा है- अरबाज
इसके साथ ही अरबाज ने पैरेटिंग करने को लेकर कहा कि “ये बहुत क्लियर है कि को-पैरेंटिंग हो रही है क्योंकि मलाइका और मैं दोनों सुर्खियों में हैं। जैसा मैंने पहले कहा कि हम यह सब अपने बच्चे के लिए कर रहे हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मलाइका और मैं अलग हो चुके हैं, हम एक-दूसरे के प्रति बहुत कॉर्डियल हैं, हम बहुत अच्छी शर्तों पर हैं, लेकिन हम मेनली अभी भी अपने बेटे के लिए साथ हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे, हमारा एक ही बच्चा है।
[ad_2]
Source link