[ad_1]
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में कंगारू टीम पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में आर अश्विन (R Ashwin) सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी अपने जाल में फंसाया
अश्विन ने मर्फी को किया LBW
ऑस्ट्रेलिया के पुछ्ले बल्लबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। अब बॉलिंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले टॉड मर्फी ने आखिरी में 41 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह आर अश्विन के जाल में फंस गए। अश्विन ने मर्फी को LBW कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई। हालांकि मर्फी अपने विकेट से नाखुश नजर आए और निराश होकर पवेलियन लौट गए।
Ashwin takes 5 wickets Again he takes murphy @ashwinravi99 #BGT2023 #BorderGavaskarTrophy #IndVsAus2023 pic.twitter.com/brfKYDGA12
— Mishra Cric Talk (@MishraCric) March 10, 2023
अश्विन ने लिए 6 विकेट
अहमदाबाद टेस्ट में आर अश्विन भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर साबित हुए, अश्विन ने 6 कंगारू बल्लेबाजों का आउट किया। अश्विन ने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट लिए। इस दौरान 15 ओवर मेडन निकाले। अश्विन की बॉलिंग की दम पर भारतीय टीम ने आज कंगारू टीम को ऑलआउट किया।
अश्विन का विकेट देखने के लिए क्लिक करें।
ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर
हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का टारगेट बनाया है। उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 114 और आखिर में टॉड मर्फी ने 41 रनों की पारी खेली। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों को शानदार खेल दिखाना होगा।
[ad_2]
Source link