[ad_1]
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह भारत की तरफ से से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने देश को पहला विश्वकप जिताने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 689 विकेट हो चुके हैं।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया पहली पारी में 109 पर आलआउट हुई थी, फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली है। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लेकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- अनिल कुंबले- 953
- हरभजन सिंह- 707
- रविचंद्रन अश्विन- 689
- कपिल देव – 687
- जहीर खान – 597
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने नागपुर टेस्ट में 7 विकेट लिए थे। फिर दिल्ली टेस्ट में 8 विकेट निकाले थे। अब इंदौर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए हैं। इस तरह रविंचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में 18 विकेट निकाले हैं। उनकी गेंदों का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिख रहा है। तीनों टेस्ट में अश्विन बल्लेबाजों पर हावी दिखे।
रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए 91 टेस्ट में 466 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 3106 रन भी बनाए। वह 113 वनडे में 151 विकेट लेने के साथ 5058 रन बना चुके हैं। वहीं 65 टी20 में अश्विन ने 72 विके लेने के साथ 184 रन भी बनाए हैं। वह एक सफल आलराउंडर हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
[ad_2]
Source link